बलिया का रेवती ब्लाक : एक नजर में देखें निर्वाचित प्रधानों की लिस्ट
On
रेवती, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रेवती ब्लाक के खानपुर से भारती देवी पत्नी मनोज पाठक, बिशुनपुरा से अर्जुन चौहान, छेरडीह से ममता देवी पत्नी अरविन्द सिंह, चौबे छपरा से सुनैना देवी पत्नी विरेश तिवारी, गायघाट से आशुतोष शंकर सिंह, रेखहां नूरपुर से शंकर दयाल यादव, बुद्धिरामपुर से धनील साह, कुशहर से चम्पा देवी, अतरडरियां से मनोज कुमार, कंचनपुर से अंजलि, परसियां से राम प्रकाश यादव, दतहां से राकेश यादव, भोपालपुर से राजकुमारी पत्नी श्रीकृष्ण चौधरी, पचरुखा से गीता देवी पत्नी व्यास जी पाण्डेय, भोजछपरा से योगेन्द्र, छपरा सारिब से लाली देवी, हरिहां कला से शिव जी, झरकटहां से कल्पना सिंह पत्नी शैलेष सिंह, त्रिकालपुर से श्याम बिहारी, छपिया से मानिक चन्द सोनी, महाधनपुर से उमाशंकर यादव, शोभनाथपुर से अमित वर्मा, मुन छपरा से विजय शंकर पाण्डेय, बेलहरी से मनीषा देवी, मथौली से लल्लू कुमार यादव, मानसिंह छपरा से मुक्तेश्वर राम, नौकागांव से संजय कुमार यादव, आसमानठोठा से राम बहादुर, कुसौरी कला से बसन्ती देवी, नैना से मन्जू, उदहां से कलावती देवी, हड़िहां खुर्द से गरिमा, भोपतपुर से राकेश कुमार चौहान, पकहां से लालसा देवी, गोपाल नगर से किरन, डुमरियां से निरमा देवी, हरपुर से विजेन्द्र वर्मा, रजौली से मीरा देवी, बिसौली से प्रभुनाथ, रामपुर से विजेन्द्र, मुड़ाडीह से श्यामा, रामपुर मशरीक से अच्छेलाल, खरिका से राम पुकार यादव, हुसेनाबाद से संजीत यादव, बशिष्ठ नगर से तेतरी देवी, लमुहीं से सीमा देवी, सिंगही से गुप्तेश्वर प्रसाद, जमधरवां से मीना देवी, जगदीशपुर से शिवशंकर, भैंसहां से मुन्ना राजभर तथा बिनहां से शुभम पासवान ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments