बलिया में सेल्फी पॉइंट संग मिशन प्रेरणा व ई-पाठशाला का कैम्पेन और 'मुहल्ला क्लास'
On
रेवती, बलिया। शासन की मंशानुरूप कन्या कम्पोजिट विद्यालय गायघाट रेवती के शिक्षक राजीव मौर्य द्वारा मिशन प्रेरणा व ई-पाठशाला का जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि कोरोना काल मे विद्यालय बंद हैं लेकिन शासन के निर्देश पर दीक्षा एप्प, रीड एलांग एप्प, दूरदर्शन, रेडियो, वाट्सएप व मोबाईल के द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी मुहिम को रफ़्तार देने के लिये शिक्षक राजीव द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुऐ ई-पाठशाला व मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अभियान चलाया गया। इसमें ई-पाठशाला का सेल्फी पॉइंट बनाकर सुंदर चित्रों के माध्यम से विषय वस्तु प्रस्तुत की गई। साथ ही 'मुहल्ला क्लास' का भी संचालन किया गया। इस मौके पर रीता, राजेश गुप्ता, रामप्रवेश यादव, पवन यादव, रिंकी आदि मौजूद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में LIC के फिल्ड अफ़सर संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे और कार्यक्रम की प्रशंसा की। भविष्य में इस तरह के अभियान से प्राथमिक शिक्षा में काफी सुधार की उम्मीद है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments