बलिया : मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस
On
बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण डिग्री कालेज चक उजियारी में रविवार की सुबह स्कूल प्रबंधक के चालक गुड्डू (38) ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना चालक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि खेजुरी निवासी स्कूल प्रबंधक प्रद्युम्न सिंह की गाड़ी सीतापुर जनपद के मिश्रिख निवासी गुड्डू चलाता था।शनिवार की शाम को लखनऊ से निजी गाड़ी से ही घर आए थे। गाड़ी चलाकर गुड्डू ही लाया था। रविवार की सुबह करीब सात बजे गुड्डू कालेज पर नहाने जाने की बात कहकर निकल गया। देर तक नहीं लौटने पर उसे खोजते हुए कालेज की देखरेख करने वाला पहुंचा तो कमरे में पंखे के हुक के सहारे उसे लटकता देख अवाक रह गया। उसे उतार कर सीएचसी खेजुरी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments