बलिया : निर्माणाधीन वीवीपैट भंडार गृह डीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
On
बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्माणाधीन वीवीपैट भण्डार गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की वित्तीय व भौतिक प्रगति के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) के अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इसकी पूरा होने की समयसीमा मार्च है तो मार्च के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की विशेष हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वीवीपैट रखने के लिए बन रहे इस गोदाम की लागत 4.15 करोड़ थी, जो पूरी धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है। पिछले वर्ष 25 सितम्बर को यह कार्य शुरू हुआ और इसको पूरा करने की समय सीमा मार्च, 2021 थी। लेकिन, अब तक 51 फीसदी ही प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने सवाल किया। कहा कि निर्माण में तेजी लाकर समयसीमा में पूरा किया जाए। निरीक्षण के समय एडीएम रामआसरे, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत बेचूराम, यूपीआरएनएसएस के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र गुर्जर, सहायक अभियंता प्रदीप पाण्डेय आदि मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments