बलिया : भिखारी पर चाकू से हमला, युवक गिरफ्तार
On
बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी गांव में शुक्रवार को एक युवक ने भिखारी को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के गड़खा थाना क्षेत्र के अखड़ा मिल्की गांव निवासी भोला साईं जो बैरिया थाना क्षेत्र के रकबा टोला में रहकर भीख मांगता है। शुक्रवार को वह दोकटी गांव में भीख मांग रहा था, तभी दोकटी निवासी उसके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। इससे वह काफी जख्मी हो गया।
किसी तरह लोगों ने उसे बचाया तो भागकर दोकटी थाने पहुंचा, जहां तहरीर देकर न्याय का गुहार लगाया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी अजित उर्फ राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। दोकटी थाने के एसआई मोतीलाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 307, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जब उसका दिमागी हालत बिगड़ता है तो वह ऐसी हरकत करता है। इसके पहले भी वह एकबार ऐसी ही घटना कर चुका है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments