बलिया की इस टीम के जरिये शिक्षक ने कुछ यूं किया अपनी दादी का पुण्य स्मरण

बलिया की इस टीम के जरिये शिक्षक ने कुछ यूं किया अपनी दादी का पुण्य स्मरण


बलिया। 'संकल्प कोई भूखा न सोये' टीम अपने मिशन का 331वां दिन शिक्षक विनीत सिंह के सौजन्य से पूरा की। मौका था उनकी दादी चित्रकांता सिंह पत्नी बासुदेव सिंह की पुण्यतिथि का। 
शहर से सटे निराला नगर निवासी शिक्षक विनीत सिंह ने अपनी दादी चित्रकांता सिंह की पुण्य स्मृति में 'मानवीय सेवा' का यह पुनीत कार्य 'संकल्प कोई भूखा न सोये' टीम के जरिये किया। शिक्षक विनीत सिंह ने कहा कि 'संकल्प कोई भूखा न सोये' टीम की सोच व संकल्प की जितनी सराहना की जाय, कम है। 



Post Comments

Comments