बलिया में बदमाशों की पिटाई से सीएससी संचालक की मौत : लूट का 24 हजार बरामद, तीन लूटेरे गिरफ्तार

बलिया में बदमाशों की पिटाई से सीएससी संचालक की मौत : लूट का 24 हजार बरामद, तीन लूटेरे गिरफ्तार

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट की घटना का खुलासा नगरा थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने कर दिया है। टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट की एक बाइक यूपी 60पी 8803 पैशन प्रो, 24 हजार रूपये व एक लाठी (आलाकत्ल) बरामद किया है। उधर, बदमाशों की पिटाई से घायल सीएसपी संचालक सत्येन्द्र कुमार चौहान (36) की मौत मऊ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

गौरतलब हो कि नगरा थाना क्षेत्र के खपटही (मलप) निवासी सत्येन्द्र कुमार चौहान मलप चट्टी पर जनसेवा केन्द्र (सीएसपी) चलाता था। 17 मई की रात करीब आठ बजे वह केंद्र बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी खपटही डीह बाबा स्थान के पास बदमाशों ने मारपीट कर उसकी बाइक व बैग लूट लिया था। सीएचसी संचालक के भांजे विशाल चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान (निवासी : चन्द्रवार दुगौली, नगरा, बलिया) की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। 

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रसड़ा एसएन वैस तथा देवेन्द्र नाथ दूबे थानाध्यक्ष नगरा मय फोर्स के अथक प्रयासों से रवि कुमार पुत्र श्यामसुन्दर राम (निवासी मलप हरसेनपुर, नगरा, बलिया) को उसके घर से हिरासत में लिया गया। इसके पास से लूट का 3000/- रुपये बारमद हुए। वहीं, मन्टू कुमार पुत्र रामधनी राम (निवासी गजाधरपुर, मलपहरसेनपुर, नगरा, बलिया) को उसके गांव से हिरासत में लिया गया। इसके पास लूट का 10,000/- रुपया बरामद हुआ। इनकी निशादेही से बाइक (नं. यूपी 60पी 8803 तथा अभियोग से सम्बन्धित आलाकत्ल लाठी को बहदग्राम पाण्डेयपुर नगरा-रसड़ा मार्ग पर बरामद की गयी। वहीं, टिंकू सिंह उर्फ शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह (निवासी : अब्दुलपुर मदारी, भीमपुरा, बलिया) को पीएचसी नगरा से हिरासत में लिया गया। इसके पास से लूट का 11,000/- रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नगरा देवेन्द्र नाथ दूबे, उप निरीक्षक रामसकल यादव, एचसी जसवीर सिंह, राकेश यादव व दीनानाथ, कां. विवेक यादव, अजय यादव, कां. विनोद रघुवंशी (सर्विलान्स सेल बलिया) तथा कृष्ण कुमार सिंह (एसओजी बलिया) शामिल रहे। 


रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में बारिश के बीच गिरी दीवार, मलबे में दबे सगे भाई समेत तीन लड़के बलिया में बारिश के बीच गिरी दीवार, मलबे में दबे सगे भाई समेत तीन लड़के
लक्ष्मणपुर, बलिया : नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलिया खास गांव में लगातार हो रही बारिश के बीच अचानक...
CBSE Board Exam 2026 : 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, यहां चेक करें Subject Wise परीक्षा की तारीख
31 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया SP ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में समझें सबकुछ
पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर
बलिया महोत्सव का खाका तैयार, हर दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ; देखें पूरा डिटेल्स
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार