बलिया : नेता प्रतिपक्ष ने खोला विधायक निधि का खजाना, खरीदा जायेगा 16 कंसंट्रेटर
On
बलिया। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अपनी विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के चिकित्सालयों व बलिया जिला चिकित्सालय को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाने का प्रस्ताव किया है।
मुख्यविकास अधिकारी को लिखे प्रस्ताव में नेता प्रतिपक्ष ने सीएचसी मनियर, सीएचसी बेरुआरबारी में दो-दो, सीएचसी बांसडीह में तीन, सीएचसी रेवती में चार व जिला चिकित्सालय में पांच कंसंट्रेटर तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। जिला सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी' ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष द्वारा इन स्वास्थ केंद्रों का दौरा किया गया था। उसी दौरान उन केंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों ने ऑक्सीजन की कमी बताई थी। पूछने पर उल्लिखित संख्या ही पर्याप्त बताया था। फिर भी कही कोई कमी होगी तो प्रस्ताव दिया जाएगा। लोगों की टूटती सासों की डोर को रोकने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारियों ने कुछ और आवश्यक सामानों का भी जिक्र उस दौरान किया है, जिसकी पूर्ति निधि से संभव नहीं है। मैं सरकार और शासन में प्रयास करके उन सामानों की आपूर्ति जरूर कराऊंगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments