बलिया में युवक को डंडा से पीटने और बिजली से दागने का वीडियो वायरल, देखकर कांप जा रहा रूह
On
बलिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे सहतवार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक को न सिर्फ कुछ लोग पीटते दिख रहे है, बल्कि उसे बिजली से दागा भी जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों पर हत्या के प्रयास सहित सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां राजभर बस्ती से जुड़ी है, जो सात अगस्त की सुबह तीन बजे की है।हाथ पैर बांधकर हंटर से मारने और बिजली से दागने की वजह से युवक की हालत खराब है। घायल युवक को परिजनो ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पीड़ित युवक के भाई की तहरीर पर चार लोगों को नामजद किया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments