बलिया : लोगों को खूब पसंद आ रही शिक्षक विंध्याचल सिंह की 'तरक्की'
On




तरक्की
मेरा गांव भी अब धीरे धीरे
शहर होने लगा है,
तेज तरक्की का इधर भी अब
असर होने लगा है।
बाग बगीचे ताल तलैया न जाने कहां
लुप्त होते जा रहे,
कांक्रीट के जंगलों का नीरस
खंडहर होने लगा है।
पहले जो तैरती थी यहां हवाओं में
एक मीठी सी खुशबू,
जाने किधर से आई है सड़ांध ये
सब जहर होने लगा है।
पहले जो हुआ करते थे साझे से
सुख दुःख अपने,
खास भाई से भाई भी अब अपने
बेखबर होने लगा है।
विंध्याचल सिंह
मेरा गांव भी अब धीरे धीरे
शहर होने लगा है,
तेज तरक्की का इधर भी अब
असर होने लगा है।
बाग बगीचे ताल तलैया न जाने कहां
लुप्त होते जा रहे,
कांक्रीट के जंगलों का नीरस
खंडहर होने लगा है।
पहले जो तैरती थी यहां हवाओं में
एक मीठी सी खुशबू,
जाने किधर से आई है सड़ांध ये
सब जहर होने लगा है।
पहले जो हुआ करते थे साझे से
सुख दुःख अपने,
खास भाई से भाई भी अब अपने
बेखबर होने लगा है।
विंध्याचल सिंह
शिक्षक, UPS बेलसरा कम्पोजिट चिलकहर
बलिया (उ.प्र)
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 06:15:59
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
Comments