बलिया : IPS डा. विपिन ताडा को मिली इस सफलता पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करेंगे अपर मुख्य सचिव
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देशन में बैरिया थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस टीम ने न सिर्फ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है, बल्कि शस्त्रों की तस्करी में लिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बलिया पुलिस की प्रभावशाली बरामदगी व गिरफ्तारी पर अपर मुख्य सचिव (गृह) ने एक लाख (100000/-) रुपये इनाम देने की घोषणा किया है।
रविवार को स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज व बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर नौरंगा गांव में दबिश देकर अमरेन्द्र व राजू को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक स्वचालित कार्बाइन, 30 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, एक तमंचा .315 बोर, 50 जिन्दा कारतसू .315 बोर, 02 फर्जी शस्त्र लाइसेन्स, हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध बैरिया थाने में धारा 3/7/25/5 आर्म्स एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471 भादवि तथा धारा 3/25/5 आर्म्स एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व पंजीकृत किया है।
चाचा और पापा के साथ तस्करी में लिप्त था बेटा
पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमरेन्द्र ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि वो अपने पिता, चाचा व साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार बिहार से लाकर बेचता है। घटना वाले दिन अपने चाचा के साथ उक्त कार्बाइन को ढाई लाख रुपये में बेचने आया था। उक्त कार्बाइन को काफी समय से बेचने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।अवैध शस्त्रों के कारोबार में फर्जी शस्त्र लाइसेन्स का इस्तेमाल करते हैं। अभियुक्त अमरेन्द्र ने यह भी बताया कि इसके पूर्व में हमने बिहार राज्य के बक्सर, भोजपुर, रोहतास तथा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व गाज़ीपुर में भी अवैध हथियार बेचा है। वहीं, अभियुक्त राजू शर्मा पुत्र केदार शर्मा ने बताया कि वह लोहार है। शस्त्र निर्माण का कार्य इनके साथ मिलकर करता है। कभी कभार तमंचे इत्यादि बना लेता है। पिस्टल/कार्बाइन इत्यादि ये लोग बिहार से लाते हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना विनोद (अमरेन्द्र का चाचा) है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट उनि संजय सरोज मय फोर्स, प्रनि राजीव मिश्रा थाना बैरिया मय फोर्स, उनि अतुल मिश्रा, गिरिजेश सिंह, अजय यादव, फूलचन्द्र यादव व रोहन राकेश के अलावा हेका आलोक सिंह, चन्द्रभान यादव, राजीव राजभर, अतुल सिंह, अनूप सिंह व वेद प्रकाश दुबे तथा का. अनिल पटेल व कृष्ण कुमार शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments