शिक्षक नेता तेजप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने उमड़ा जनसैलाब : हर जुबां से निकली आवाज 'बड़ा देर से सुन रहा था जमाना...'




रसड़ा, बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के आठ बार अध्यक्ष रहे तेजप्रताप सिंह के निधन पर शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा के सभागार में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के अलावा जनप्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी व व्यापारी नेताओं ने प्रतिभाग कर अपने प्रिय शिक्षक नेता तेज प्रताप सिंह को नम आंखों से श्रद्धाजंलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा से एक ही आवाज निकल रही थी 'बड़ा देर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गए दास्तां कहते कहते।' सरल विचार, शानदार नेतृत्व क्षमता और समस्या में भी मुस्कराने वाले तेजप्रताप सिंह का चेहरा सबकी आंखों के सामने तैर रहा था। उनके जीवन को याद कर सभी की आंखें नम हो जा रही थी।
श्रीनाथ मठ के महन्थ कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि तेजप्रताप शिक्षक थे, किंतु उनका जीवन बहुमुखी था। वे आजीवन शिक्षक, शिक्षा व विद्यालयों के विकास के लिए समर्पित रहे। आदर्श नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि तेजप्रताप सिंह एक कुशल शिक्षक, श्रेष्ठ संगठक और अध्यक्ष रहते हुए भी हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले एक सच्चे मार्ग दर्शक व आदर्श पुरुष थे।
उनको खो कर शिक्षा जगत व समाज ने एक आदर्श अभिभावक भी खो दिया है। वे शिक्षा, शिक्षालयों के विकास के लिये सदा तत्पर रहते थे। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


Comments