शिक्षक नेता तेजप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने उमड़ा जनसैलाब : हर जुबां से निकली आवाज 'बड़ा देर से सुन रहा था जमाना...'

शिक्षक नेता तेजप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने उमड़ा जनसैलाब : हर जुबां से निकली आवाज 'बड़ा देर से सुन रहा था जमाना...'

रसड़ा, बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के आठ बार अध्यक्ष रहे तेजप्रताप सिंह के निधन पर शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा के सभागार में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के अलावा जनप्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी व व्यापारी नेताओं ने प्रतिभाग कर अपने प्रिय शिक्षक नेता तेज प्रताप सिंह को नम आंखों से श्रद्धाजंलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा से एक ही आवाज निकल रही थी 'बड़ा देर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गए दास्तां कहते कहते।' सरल विचार, शानदार नेतृत्व क्षमता और समस्या में भी मुस्कराने वाले तेजप्रताप सिंह का चेहरा सबकी आंखों के सामने तैर रहा था। उनके जीवन को याद कर सभी की आंखें नम हो जा रही थी। 

श्रीनाथ मठ के महन्थ कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि तेजप्रताप शिक्षक थे, किंतु उनका जीवन बहुमुखी था। वे आजीवन शिक्षक, शिक्षा व विद्यालयों के विकास के लिए समर्पित रहे। आदर्श नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि तेजप्रताप सिंह एक कुशल शिक्षक, श्रेष्ठ संगठक और अध्यक्ष रहते हुए भी हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले एक सच्चे मार्ग दर्शक व आदर्श पुरुष थे।

उनको खो कर शिक्षा जगत व समाज ने एक आदर्श अभिभावक भी खो दिया है। वे शिक्षा, शिक्षालयों के विकास के लिये सदा तत्पर रहते थे। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने रुंधे गले से कहा कि हमने एक तेजस्वी व समर्पित साथी को खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी। श्रद्धाजंलि सभा में खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा, वेद प्रकाश पांडेय, अजय मिश्र, शशिकांत ओझा, संतोष सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रधानाध्यापक मंसूर आलम, राजशेखर सिंह, राजेश सिंह, अनिल सिंह सेंगर, राधेश्याम सिंह, सुशील पांडेय, सत्यम सिंह, धनंजय सिंह, अनूप कुमार, जगदीश यादव, नमोनारायण सिंह, सुशील कुमार, उदयनारायण राम, संजय यादव, अनूप तिवारी, राजेश पांडेय, जितेंद्र नाथ उपाध्याय, बलवंत सिंह, जितेंद्र कुमार, गीता सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, कमला सिंह, इंदु सिंह, रुखसाना बेगम, महेंद्र नाथ उपाध्याय, प्रकाशचंद्र तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, धीरज गुप्ता, निकिता निगम, पूर्व सहायक बीएसए केशव प्रसाद यादव, भावना अग्रवाल,  अश्वनी सिंह, रणविजय सिंह, नीतीश पाण्डेय, सत्यप्रकाश सिंह, सुनील सिंह, गोयल जी आदि ने भाग लिया।



Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Ballia News : शिक्षक के अनुज का निधन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे सतीश तिवारी
बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान