बलिया : सीएचसी सोनबरसा पर बढ़ी यह सुविधा, सांसद भी रहे मौजूद
On
बैरिया, बलिया। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सीएचसी सोनबरसा पर सुविधा बढ़ाने के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की मौजूदगी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अब आपात स्थिति में गंभीर रोगियों व एक्सीडेंटल केस का इलाज हो सकेगा। इस सीएचसी को हर जरूरी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आपातकालीन सेवा व इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को करना था, किंतु पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।
सांसद के निर्देश पर पैरामेडिकल कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए अगल-बगल के सरकारी अस्पतालों के पैरामेडिकल कर्मियों की एक-एक दिन सोनबरसा अस्पताल पर ड्यूटी लगाने को कहा। इस क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी ने तत्काल आदेश जारी कर सोनबरसा कर्णछपरा, जयप्रकाश नगर, बहुआरा, दुबेछपरा, कोटवा, मुरली छपरा सहित अगल-बगल के अस्पतालों पर तैनात पैरामेडिकल कर्मियों की ड्यूटी सप्ताह में एक-एक दिन लगाने का आदेश जारी कर दिया। सीएमओ ने कहा जल्द ही सभी तरह की सेवाओं की उपलब्धता सोनबरसा सीएचसी पर कर दी जाएगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सोनबरसा सीएचसी के एक्सरे रूम, लैब, स्टोर रूम, महिला वार्ड व मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं एम्स, अपोलो, पीजीआई व अन्य बड़े अस्पतालों से ऑनलाइन चिकित्सा परमर्श केंद्र का निरीक्षण किया। तैनात कर्मियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। सांसद ने कहा कि सोनबरसा अस्पताल में ट्रामा सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया है। जल्द ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्यामसुंदर उपाध्याय, मन्टू बिंद, डॉ एनके सिंह, डॉ विजय कुमार यादव, डॉ आशीष श्रीवास्तव, एनएन शुक्ला, बंशीधर, जय प्रकाश सिंह सहित सभी चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी के अलावा संस्कार सिंह विक्की, राजेश सिंह, मनोज सिंह, प्रशांत उपाध्याय सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments