बलिया : लम्बे समय बाद इस विभाग को मिला अफसर, नवागत डीपीओ ने संभाला कार्यभार
On
बलिया। नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) कृष्ण मुरारी पांडेय ने गुरुवार की शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार सम्भालने के साथ ही कार्यालय के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले डीपीओ बलिराम पुर में तैनात थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर मानक के अनुसार भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराना पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही जनपद में चिन्हित तीव्र अति गंभीर एवं मध्यम अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करा कर सुपोषित बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि जनपद में मौजूद कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की समस्याओं का निराकरण एवं समय से कार्य संपादित होगा। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से कहा है कि समय से अपना कार्य संपादित करें। जिससे कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के साथ ही किशोरी व महिलाएं को स्वस्थ बनाया जा सके। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments