बलिया की बेटी आयुषी बनी असिस्टेंट कमिश्नर
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप निवासी विनोद बरनवाल की बेटी आयुषी बरनवाल ने पीसीएस परीक्षा 2019 में सफलता अर्जित की है। आयुषी का चयन असिस्टेंट कमिश्नर (उद्योग विभाग) के पद पर हुआ है। श्रीनाथ बाबा व रोशन शाह बाबा की नगरी की बेटी ने सेकेंड रैंक प्राप्त कर पूरे कस्बा गौरवान्वित किया है। विनोद बरनवाल व रंजना बरनवाल की तीन पुत्रियों में अंशिका, आयुषी, इशिता व सबसे छोटा बेटा शिवांश है। जिसमे अंशिका की शादी हो चुकी है। पढ़ने में होनहार आयुषी रसड़ा के दयानंद बाल विद्यामंदिर से हाई स्कूल व अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज से इंटरमीडिएट कामर्स वर्ग में जिला टॉप कर आगे की पढ़ाई के लिये बीएचयू वाराणसी चली गयी। जहां उसने बीकॉम, एमकॉम करने के बाद एसएससी की परीक्षा में सफल होकर वह वर्तमान समय शिमला में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (कैग) के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। उसके सफलता की खबर पाकर मां रंजना व पिता विनोद बरनवाल का परिवार खुशी से झूम उठा। घर पर लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। इस सफलता के बावत पूछे जाने पर आयुषी ने इसका श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दी है।
Comments