बलिया : दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा

बलिया : दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा


बलिया। चार दिसम्बर को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सुहवल गांव में सो रहे व्यक्ति पर हमला के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रामजतन राम की तहरीर पर की है। 
सुहवल गांव निवासी रामजतन राम अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, तभी उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर दो लोगेंग ने आग लगा दी। हथियार से हमला कर दिया। घायल रामजतन का जिला अस्पताल में अपना इलाज चल रहा था। इस संबंध में एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts

Post Comments

Comments