‘भरत’ के समर्थकों ने मचाया उत्पात, फूंका मस्त का पुतला

‘भरत’ के समर्थकों ने मचाया उत्पात, फूंका मस्त का पुतला



बलिया। टिकट बंटवारें के बाद से बलिया भाजपा में पैदा हुई बगावत की चिंगारी दिन-ब-दिन शोला बनती जा रही है।गत दिवस पार्टी आलाकमान के फैसले में सड़कों पर उतरें निर्वतमान सांसद भरत सिंह के समर्थकों ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया। इससे एक ओर जहां आमजन जीवन हलकान रहा तो वहीं दूसरी ओर ‘मस्त’ के समर्थको संग झड़प भी हुई। हालात तो इतने बदतर हो गये कि भाजपा कार्यालय पर पुलिस तैनात करना पड़ा। बावजूद इसके भरत के समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त का पुतला दहन किया।

बहरहाल, बलिया में भा0ज0पा0 के कथित कार्यकर्ताओं ने लोक सभा के लिए घोषित प्रत्याशी के विरोध में प्रदर्शन किया। बीरेन्द्र सिंह मस्त वापस जाओ भू-माफिया वापस जाओ के नारे के साथ चेताया कि पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलती तो पुरजोर विरोध किया जायेगा। सभासद नगर पालिका परिषद बलिया से भा0ज0पा0 युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी, जातिवादी, ब्राह्मण विरोधी एवं भू-माफिया है। भदोही के कारनामे सब जानते है। रमाकान्त पाण्डेय, प्रान्तीय कार्य परिषद के सदस्य ने कहा कि विरेन्द्र सिंह मस्त ब्राह्मण विरोधी है नेता है, जातिवादी है और कार्यकर्त्ताओं का अपमान करते है, ऐसा प्रत्याशी पार्टी और पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं को मंजूर नहीं है, पार्टी पुर्नविचार करें प्रत्याशी बदले नहीं तो ऐतिहासिक विरोध होगा। प्रधान संघ बेलहरी मण्डल के अध्यक्ष एवं रेपुरा के प्रधान राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सांसद भरत सिंह लोकप्रिय नेता है, सभी लोगों को साथ लेकर चलते है पार्टी की रीठ है, उनका टिकट काटना कार्यकर्त्ताओं और इस बागी धरती का अपमान है। व्यापारी विजय गुप्ता ने कहा कि भरत सिंह, व्यापारियों के नेता है। पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्या ने कहा कि पार्टी सांसदों से पांच वर्ष का हिसाब लेती है हमारे सांसद कर्मठ कार्यकर्त्ता है।विरोध प्रदर्शन करने वालों में  बड़े लाल मौर्या, मुन्ना सिंह, बबलू सिंह, राजेन्द्र चौधरी, जय राम सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह, मुकेश सिंह, अश्वनी राय, ;प्रधानगणद्ध प्रेम प्रकाश सिंह पिन्टू, अंजनी सिंह, संतोष सिंह, सन्तोष चौरसिया ;सदस्य जिला पंचायतद्ध पंकज पाठक, अजीत वर्मा, मनोज गुप्ता, हनुमान सिंह, अभय सिंह, समीप ठाकुर, नथुनी सिंह, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, आशीष प्रताप सिंह, मिथिलेश सिंह, विशाल गौतम, बृजेश राय, उपेन्द्र तिवारी, सुनील तिवारी, आशीष सिंह, सिन्टू तिवारी, कन्हैया ओझा, सुनील पाण्डेय, दिनेश वर्मा, रामजी, विरेन्द्र राय, सुशील पाण्डेय, कमलेश सिंह, राकेश मिश्रा, करीमन सिंह, रमाकान्त तिवारी, संजय तुरहा, गामा सिंह, हिमांशु राय गोपाल राय, उदय पासवान, उदय सिंह, करीमन सिंह आदि मौजूद रहे। 

‘मस्त’ को टिकट मिलने पर भाजपाईयों ने प्रेषित किया धन्यवाद



बलिया । भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ”मस्त“ को बलिया संसदीय क्षेत्र तथा रविन्द्र कुशवाहा को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी बनाये जाने के पार्टी नेतृत्व के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने कहा कि बलिया, सलेमपुर की सीट पर पार्टी भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी। कहा कि प्रत्याशी चयन पर पूरे जनपद के कार्यकर्ता उत्साहित तथा एकजूट है। साथ ही पूरे जनपद में खुशी की लहर है। कहा कि मस्त जी जैसे योग्य, अनुभवी व जमीनी नेता को टिकट मिलना बलिया संसदीय क्षेत्र का सौभाग्य है। उसी प्रकार रविन्द्र कुशवाहा जैसे लोकप्रिय व सौम्य व शालीन व्यक्तित्व को दुबारा मौका देना कार्यकर्ताओं का सम्मान है। कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सहयोग देकर जीत में मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रमिला गुप्ता, नकूल चौबे, माधव प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता, सूर्यदेव राय महामंत्री नन्दलाल सिंह, प्रदीप सिंह, जयप्रकाश साहू, संजय मिश्रा, जिला मंत्री रामजी सिंह, पप्पू पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, मिडिया प्रभारी भोला, देवव्रत दूबे, सोशल मीडिया प्रभारी आर्केष दूबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू राय, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के मेजर  श्रीकान्त चौबे आदि उपस्थित रहे। 



By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 16 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। किसी पर भी अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी से भी अधिक अपेक्षा नहीं रखनी...
बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ जंग की बनीं रणनीति
Ballia News : डूबने से बालक की मौत, Road Accident में गई युवक की जान
बलिया में शहादत दिवस पर नम आंखों से दी गई शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ
टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बलिया में भरी हुंकार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार