बीईओ में किया प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण
By Purvanchal24
On
दुबहर/बलिया । गर्मियों की छुट्टी के बाद जुलाई महीने की एक तारीख को जैसे ही विद्यालय पठन-पाठन के लिए खुला ,शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मोती चन्द चौरसिया ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण पर पठन पाठन की स्थिति सहित विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति एवं शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का गहनता से जांच किया । खंड शिक्षा अधिकारी मोती चौरसिया ने प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा पर बच्चों को नामांकन कराने के साथ ही उनमें पाठ्यपुस्तक सामग्री का भी वितरण किया और शिक्षकों को पूरी तन्मयता से बच्चों के पठन-पाठन पर उचित ध्यान देने का निर्देश दिया ।कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे और पूरी निष्ठा और लगन के साथ शिक्षण कार्य करें ।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
Tags: गांव जवार
Related Posts






