कन्या सुमंगल: अब पैदा हो बेटी मनाईये जश्न,सरकार देगी धन

कन्या सुमंगल: अब पैदा हो बेटी मनाईये जश्न,सरकार देगी धन


बलिया। प्रदेश में कन्याओं के भविष्य और विकास के लिए शासन की तरफ से ‘कन्या सुमंगल योजना’ का आगाज कर दिया गया है। यह योजना छह स्टेज में लागू होगी और कुल मिलाकर 15 हजार रूपए का लाभ दिया जाएगा। इसकी शुरूआत एक अप्रैल से ही हो गयी है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी केके राय ने बताया कि कन्या के पैदा होने के साथ उसकी उच्च शिक्षा तक सरकार द्वारा 15 हजार रूपए अलग-अलग मदों में दिए जाएंगे। शासन के निर्देशानुसार एक परिवार में सिर्फ दो कन्याओं को इसका लाभ मिल पाएगा। बालिका के पैदा होने के साथ ही शासन की ओर से दो हजार मिलेगा। एक वर्ष की आयु तक पूर्ण टीकाकरण हो जाने पर एक हजार रूपए, स्कूल में प्रथम कक्षा में प्रवेश के साथ ही दो हजार, कक्षा 6 में पहुंचने पर दो हजार, कक्षा 9 में पहुंचने पर तीन हजार और 12वीं कक्षा पास करने के बाद पांच हजार रूपए दिए जाएंगे। इस प्रकार छह स्टेज में कुल 15 हजार रूपए मिलेंगे। लाभार्थी को योजना के तहत देय धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। लाभार्थी के अव्यस्क होने की दशा में उसकी मां के खाते में या मां के नहीं होने की दशा में पिता के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी।

 योजना की पात्रता

 जिला प्रोबेशन अधिकारी केके राय के मुताबिक, हर परिवार की दो कन्याओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि पहली कन्या के जन्म के बाद जुड़वा कन्याओं का जन्म होता है तो तीनों को इसका लाभ मिलेगा। पात्र परिवार यूपी के निवासी हों और वार्षिक आय तीन लाख से उपर नहीं हो। परिवार में अधिकतम दो बच्चे ही हों। जिन कन्याओं का जन्म 1 अप्रैल, 2019 के बाद हुआ होगा, उनको ही लाभ मिलेगा।


यहां होगा आवेदन

 कन्या सुमंगल योजना का लाभ लेने के लिए प्राथमिक रूप से ऑनलाईन आवेदन किया जाएगा। इसके अलावा पात्र परिवार जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपजिलाधिकारी या खंड विकास अधिकारी के यहां भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

17 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल 17 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष  आज वाणी को संयमित रखने का प्रयास करें, तभी आपको सफलता मिलेगी और रिश्तो को भी बेहतर तरीके से...
बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक
रैंक D पर इस अफसर को मिली बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश
बलिया में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान स्वाहा
बलिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मच हड़कम्प
बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया