बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। इसमें कुछ एआरपी भी कुछ शामिल है। इनकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर लगी थी, लेकिन 17 मई को ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। बीएसए ने तीन दिन के अंदर इनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।