बलिया : बीएसए ने तत्काल मांगी विद्यालयवार यह रिपोर्ट

बलिया : बीएसए ने तत्काल मांगी विद्यालयवार यह रिपोर्ट


बलिया। शासन के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह विद्यालय में गठित सड़क सुरक्षा समिति की संख्यात्मक सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएसए ने शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र का हवाला देते हुए विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति (सड़क सुरक्षा समिति) की वांछित सूचना आज ही उपलब्ध कराने को BEO से कहा है।


Related Posts