25 और 27 दिसम्बर से चलेगी यह दो ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी

25 और 27 दिसम्बर से चलेगी यह दो ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय-सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा काशी तमिल संगमम के अवसर पर 06111/06112 कोयम्बटूर-बनारस-कोयम्बटूर विशेष गाड़ी का संचलन कोयम्बटूर से 25 दिसम्बर, 2023 (सोमवार) को तथा 30 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) कोे बनारस तथा 06113/06114 चेन्नई सेन्ट्रल-बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन चेन्नई सेन्ट्रल से 27 दिसम्बर, 2023 (बुधवार) को तथा बनारस से 01 जनवरी,2024 (सोमवार) को निम्नवत किया जायेगा।
 
06111 कोयम्बटूर -बनारस विशेष गाड़ी का संचलन 25 दिसम्बर, 2023 (सोमवार) को कोयम्बटूर से 04.30 बजे प्रस्थान कर तिरूप्पूर से 05.17 बजे, ईरोड जं. से 06.10 बजे, सेलम से 07.10 बजे, जोलारपेट्टै से 09.40 बजे, काटपाडी से 10.50 बजे, अरक्कोणम से 11.45 बजे, पेररम्बूर से 12.45 बजे, विजयवाड़ा जं. से 21.55 बजे, दूसरे दिन वरंगल से 00.32 बजे, बल्हारशाह से 05.10 बजे, नागपुर से 09.10 बजे, इटारसी से 15.10 बजे, जबलपुर जं. से 20.10 बजे, कटनी जं. से 22.10 बजे तथा मानिकपुर जं. से 23.35 बजे छूटकर तीसरे दिन बनारस 04.45 बजे पहुँचेगी। 
 
06112 बनारस- कोयम्बटूर विशेष गाड़ी का संचलन 30 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को बनारस से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मानिकपुर जं. से 03.45 बजे, कटनी जं. से   07.15 बजे, जबलपुर जं. से 09.25 बजे, इटारसी से 14.25 बजे, नागपुर से 20.05 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.15 बजे, वरंगल से 04.47 बजे, विजयवाड़ा जं. से 09.10 बजे, पेररम्बूर से 17.00 बजे, अरक्कोणम से 17.57 बजे, काटपाडी से 19.05 बजे, जोलारपेट्टै से 20.40 बजे, सेलम से 23.05 बजे, चौथे दिन ईरोड जं. से 00.10 बजे तथा तिरूप्पूर से 00.55 बजे छूटकर कोयम्बतूर 02.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
 
06113 चेन्नई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2023 दिन बुधवार को चेन्नई सेन्ट्रल से 10.45 बजे प्रस्थान कर गुडुर से 13.45 बजे, विजयवाड़ा जं. से 20.10 बजे दूसरे दिन वरंगल से 01.30 बजे, बल्हारशाह से 05.30 बजे, नागपुर से 08.10 बजे, इटारसी से 14.10 बजे, जबलपुर जं. से 19.10 बजे, कटनी जं. से 20.30 बजे तथा मानिकपुर जं. से 23.35 बजे छूटकर तीसरे दिन बनारस 04.45 बजे पहुँचेगी।
 
06114 बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी 01 जनवरी,2024 दिन सोमवार को बनारस से 23.00 प्रस्थान कर दूसरे दिन मानिकपुर जं. से 03.45 बजे, कटनी जं. से 07.15 बजे, जबलपुर जं. से 09.25 बजे, इटारसी से 14.25 बजे, नागपुर से 20.05 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.15 बजे, वरंगल से 04.47 बजे, विजयवाड़ा जं. से 09.15 बजे छूटकर चेन्नई सेन्ट्रल 16.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
 

Post Comments

Comments

Latest News

मर्डर या नेचुरल डेथ ? पीएम से खुलेगा राज ; मौत के पांच माह बाद कब्र से निकला युवक का शव मर्डर या नेचुरल डेथ ? पीएम से खुलेगा राज ; मौत के पांच माह बाद कब्र से निकला युवक का शव
शाहरुख विवाहित था और उसके एक साल का मासूम बेटा है। मृतक की मां को बेटे की सामान्य मौत पर...
Road Accident in Ballia : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
बलिया में घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया सात लाख का आभूषण 
Ballia News : अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
बलिया में अविनाश पांडेय बोले - दस वर्षों से झूठ बोलने के अलावा कोई कार्य नहीं की भाजपा सरकार
बलिया : शिक्षक ने छात्र को जड़ा थप्पड़, फटा कान का पर्दा ; मुकदमा दर्ज
बलिया : बज गई डुगडुगी, हाजिर नहीं हुआ तो जब्त होगी सम्पत्ति