....तो अवैध संबंध के चक्कर में गई किरण की जान !

....तो अवैध संबंध के चक्कर में गई किरण की जान !



बैरिया /बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालनगर निवासिनी किरण देवी 35 वर्ष पत्नी स्व0 मनोज यादव 3/4 अप्रैल की रात्रि में छत में पंखे के लिए लगी कुंडी में रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। परिजन मामले को रफा-दफा करने के लिए आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया। मामला तब खुला जब उसी घर में ब्याही गयी किरण की छोटी बहन इन्दु देवी पत्नी कमलेश यादव एक दिन बाद शुक्रवार की शाम अपने मायके बैरिया थाना क्षेत्र के शिवनटोला पहुंचकर पिता सुमेश्वर यादव को आप बीती बताई। जानकारी होने के बाद सबसे पहले किरण के मामा ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दिया इसके तत्काल बाद सुमेश्वर यादव ने रेवती थाना अंतर्गत गोपालनगर चौकी में अखिलेश यादव, सुनील यादव व पिन्टू यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ फांसी लगाकर मारने की तहरीर दिया है।
पुलिस की माने तो थाना बैरिया क्षेत्र के शिवनटोला निवासी सुमेश्वर यादव की दो पुत्रियों की शादी रेवती थाना अंतर्गत गोपालनगर निवासी स्व. योगीन्द्र यादव के पुत्र मनोज यादव व कमलेश यादव के साथ हुई थी।इसी बीच मनोज यादव की मौत हो गयी, मृतक मनोज यादव पांच भाई है।बताया जाता है कि मनोज की मौत के बाद उनकी पत्नी किरण का देवर अखिलेश के साथ सम्बंध गहरा होता गया। दोनों शादी करने को भी तैयार थे,लेकिन किरण की सास राजकुमारी देवी पत्नी स्व0 योगीन्द्र यादव शादी करने से मना करती रही,अखिलेश को यह समझाने में कामयाब हो गयी कि जिस तरह मेरा बड़ा बेटा मनोज की मौत हो गयी है, तुम उससे शादी करोगे तो तुम्हारा भी मौत हो जाएगी। शादी से इंकार करने पर किरण कई बार फांसी लगाने की धमकी दे चुकी है। इसी क्रम में 3/4 की रात्रि को फांसी लगा ली।घटना की सूचना होने के बाद शुक्रवार की देर रात को अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार, एसएचओ रेवती राकेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले में पूछताछ किया। मृतका किरण देवी का एक 08 वर्षीय पुत्र प्रिंस यादव व 06 वर्षिय पुत्री निक्की यादव को उसके नाना सुमेश्वर यादव अपने घर लेकर चला गया है। इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है,अभी मृतका के पिता ने रेवती थाना में तहरीर नहीं दिया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की करवाई की  जाएगी।

रिपोर्ट, सुधीर सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

चोरों के लिए सेफ जोन बना बलिया का यह इलाका : खंगाला स्कूल निदेशक का घर, धड़ाधड़ चोरियों से सहमे लोग चोरों के लिए सेफ जोन बना बलिया का यह इलाका : खंगाला स्कूल निदेशक का घर, धड़ाधड़ चोरियों से सहमे लोग
Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव में बुधवार की रात घर में घुसे चोरों ने कमरों का...
23 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर
Ballia News : अस्पताल में जच्चा की मौत, संचालिका गिरफ्तार
कृपया मदद करें : प्लीज, प्लेटलेट डोनेट कर बचा लीजिए इस बच्चे की जिन्दगी
Ballia News : चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण शुरू, 23 अक्टूबर को होगा सामूहिक पूजन
बलिया में लूट के बाद शिक्षक की हत्या : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली