ना दिखे पोस्ट मास्टर ना कोई कर्मचारी, परेशान रहे उपभोक्ता

ना दिखे पोस्ट मास्टर ना कोई कर्मचारी, परेशान रहे उपभोक्ता





सुखपुरा(बलिया) । उप डाकघर सुखपुरा,समय सुबह 11 बजे, दिन-मंगलवार,पोस्ट मास्टर का पता नहीं, पोस्ट मास्टर की कुर्सी खाली, केवल सहायक पोस्ट मास्टर मौजूद,आधार कार्ड बनवाने वालों की काफी भीड़, आमजन परेशान, शिकायत पुस्तिका नदारद,उप डाकघर सुखपुरा की कुछ यही स्थिति है। यहां पोस्ट मास्टर साहब रोजाना दिन के 12 बजे आते हैं जबकि पोस्ट ऑफिस खुलने का नियत समय सुबह 9:30 बजे है।इससे लोगों को तमाम तरह की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ता है।तमाम प्रयास के बाद यहां पोस्ट मास्टर की सहमति से आधार कार्ड बनना शुरू हुआ वह भी एक प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा। आधार कार्ड बनवाने से लेकर संशोधन करने के नाम पर प्रति आधार 200 से 400 रूपये की वसूली की जा रही थी इसका प्रतिकार करने पर पोस्ट मास्टर ने आधार कार्ड बनवाना ही बंद कर दिया।मंगलवार की सुबह भी उसी व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू किया था कि लोगों ने अधिक रुपया लेने पर विरोध करना शुरू कर दिया जिस पर वह व्यक्ति आधार कार्ड बनाना बंद कर भाग गया। सुल्तानपुर अहरापर निवासी गीता ने बताया कि 1 माह पूर्व उन्होंने आधार कार्ड बनवाने के लिए 400 रूपये दिए थे लेकिन आजतक मेरा फोटो तक नहीं खींचा गया। करम्मर के अजय कुमार 300  रूपये देकर 5 दिनों से परेशान हैं। मसहां के वसीर आलम 200 रूपये देकर 2 महीने से दौड़ लगा रहे हैं। जयनगर के राकेश गुप्ता फार्म के नाम पर 5 रूपये और आधार संशोधन के नाम पर 200 रूपये देकर परेशान हैं।
 

जांच करा करेंगे कारवाई


 डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में शिकायत पुस्तिका है। उस पर पोस्ट मास्टर के देर से आने की शिकायत दर्ज करें हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।पोस्ट ऑफिस में मौजूद सहायक पोस्ट मास्टर ने शिकायत पुस्तिका लोगों को नहीं दी।आधार कार्ड में अधिक पैसा लिए जाने की शिकायत पर उन्होंने बताया कि नया आधार कार्ड बनवाने एवं मैंडेटरी निशुल्क है।आधार संशोधन का 50 रूपये व आधार कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए 30 रूपये शुल्क निर्धारित है।डाक अधीक्षक ने इस मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप