24 तत्काल और सामान्य रेलवे आरक्षित ई टिकट के साथ युवक गिरफ्तार
वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, चोरी रोकने एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के उप निरीक्षक रणजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार राय, कांस्टेबल महेश सिंह, इंद्रजीत यादव व रामजी सिंह द्वारा कुशीनगर के तमकुहीराज बाजार राष्ट्रीय मार्ग संख्या 28 ओवर ब्रिज के किनारे बाबू कंप्यूटर दुकान पर छापेमारी की गयी। दुकान पर कार्य करने वाले फिरोज अंसारी पुत्र साहब हुसैन (निवासी भट्टवलिया नंबर 02, थाना तमकुहीराज जिला, कुशीनगर) को 24 तत्काल एवं सामान्य रेलवे आरक्षित ई टिकट मूल्य 36559.03 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
दुकान संचालक विपिन शर्मा पुत्र राजनारायण शर्मा (निवासी देवरिया वृत्त, थाना पटहेरवा, कुशीनगर), जो मौके पर मौजूद नही था, उसे वांछित किया गया। फिरोज अंसारी के अपराध का तरीका IRCTC की विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर तत्काल एवं सामान्य रेलवे ई टिकट बनाकर ग्राहकों को निर्धारित से तत्काल टिकट पर प्रति व्यक्ति 500-600 रुपए तथा सामान्य टिकट पर 200 से 300 रुपये अधिक लेकर बेचना और उसका अवैध व्यापार करना पाया गया है। व्यक्तिगत आईडी का उपयोग कर 21 टिकट बनाये गए थे।
बरामद रेल टिकट 24 तत्काल एवं सामान्य रेलवे आरक्षित ई टिकट कुल कीमत 36556.03 रुपये, जिनमें यात्रा शेष 06 समान्य ई टिकट मूल्य 9422.15 रुपये एवं यात्रा समाप्त 18 नग तत्काल/सामान्य ई टिकट का मूल्य 27136.88 रुपये तथा तलाशी में 01 realmi मोबाइल व नगद 200 रुपया, अपराध में प्रयुक्त 01 मॉनिटर, 01 सीपीयू, 01 अदद प्रिंटर, 01 की बोर्ड, 01 माउस बरामद किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 235/23 U/S 143 रेलवे एक्ट S/V फिरोज अंसारी आदि पंजीकृत किया गया। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी अमल में लाई जाएगी। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार राय रेसुब पोस्ट कप्तानगंज द्वारा की जा रही है।
Comments