10 अक्टूबर से शुरू होगी दो ट्रेन, बलिया से चलेगी एक अनारक्षित डेली एक्सप्रेस ; देखें समय-सारिणी
On
वाराणसी। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस एवं गाड़ी संख्या 05171/05172 बलिया-शाहगंज जं.-बलिया अनारक्षित डेली एक्सप्रेस गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। 10 अक्टूबर 2021 से अगले आदेश तक अनारक्षित गाड़ी संख्या-05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग डेली एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन बनारस स्टेशन से 06:15 बजे, भुल्लनपुर से 06:23, हरदत्तपुर से 06:30 बजे, राजातालाब से 06:38 बजे, बहेड़वां हाल्ट से 06:46 बजे, निगतपुर से 06:53 बजे, कछवां रोड से 06:59 बजे, कटका से 07:08 बजे, माधोसिंह से 07:20 बजे, अहिमनपुर से 07:27 बजे, अलमाव हाल्ट से 07:32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07:45 बजे, सराय जगदीश हाल्ट से 07:50 बजे, जंगीगंज से 08:00 बजे, अहरौरा से 08:07 बजे, भीटी से 08:22 बजे, हंडिया खास से 08:35 बजे, सैदाबाद से 08:44 बजे, रामनाथपुर से 09:02 बजे, झूंसी से 09:15 बजे, दारागंज से 09:35 बजे छुटकर सभी स्टेशनों पर दो-दो मिनट ठहराव लेते हुए 10:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में अनारक्षित गाड़ी संख्या 05174 प्रयागराज रामबाग-बनारस डेली एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन प्रयागराज रामबाग से 18:30 बजे, दारागंज से 18:40 बजे, झूंसी से 18:51 बजे, रामनाथपुर से 19:01 बजे, सैदाबाद से 19:11 बजे, हंडिया खास से 19:20 बजे, भीटी से 19:29 बजे, अहरौरा से 19:36 बजे, जंगीगंज से 19:42 बजे, सराय जगदीश हाल्ट से 19:48 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19:55 बजे, अलमाव हाल्ट से 20:02 बजे, अहिमनपुर से 20:07 बजे, माधोसिंह से 20:14 बजे, कटका से 20:23 बजे, कछवां रोड से 20:32 बजे, निगतपुर से 20:40 बजे, बहेड़वां हाल्ट से 20:46 बजे, राजातालाब से 21:00 बजे, हरदत्तपुर से 21:07 बजे, भुल्लनपुर से 21:16 बजे छुटकर सभी स्टेशनों पर दो मिनट ठराव लेते हुए 21:45 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोचों एवं 02 एसएलआर कोचों समेत कुल 10 कोच लगेंगे।
10 अक्टूबर 2021 से अगले आदेश तक अनारक्षित गाड़ी संख्या 05171 बलिया-शाहगंज जं. डेली एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन बलिया स्टेशन से 17:30 बजे, सागरपाली से 17:38 बजे, फेफना जं से 17:46 बजे, जिगनी खास हाल्ट से 17:55 बजे, चिल्कहर से 18:02 बजे, सनवरा हाल्ट से 18:10 बजे, रसड़ा से 18:20 बजे, रजमलपुर रोड हाल्ट से 18:30 बजे, रतनपुरा से 18:43 बजे, हलधरपुर हाल्ट से 18:52 बजे, इन्दारा जं से 19:06 बजे, मऊ से 19:20/19:30 बजे, पालीगढ़ हाल्ट से 19:39, खुरहट से 19:45 बजे, मुहम्मदाबाद से 19:55 बजे, सठियांव से 20:05 बजे, सिधारी हाल्ट से 20:15 बजे, आजमगढ़ से 20:25/20:30 बजे,सरायरानी से 20:38 बजे, फरिहा से 20:46 बजे, सजरपुर हाल्ट से 20:54 बजे, सरायमीर से 21:00 बजे, खुरासन रोड से 21:15 बजे, दीदारगंज रोड से 21:30 बजे, खनजा हाल्ट से 21:38 बजे छुटकर 22:05 बजे शाहगंज जं पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 11 अक्टूबर 2021 से अगले आदेश तक अनारक्षित गाड़ी संख्या 05172 शाहगंज जं.-बलिया डेली एक्सप्रेस गाड़ी शाहगंज जं से 05:30 बजे प्रस्थान कर खनजा हाल्ट से 05:40 बजे, दीदारगंज रोड से 05:50 बजे, खोरासन रोड से 05:58 बजे, सरायमीर से 06:08 बजे, सजरपुर हाल्ट से 06:15 बजे, फरिहा से 06:23 बजे, सरायरानी से 06:35 बजे, आजमगढ़ से 06:45/06:50 बजे, सिधारी हाल्ट से 06:56 बजे, सठियांव से 07:08 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:17, खुरहट से 07:32 बजे, पालीगढ़ हाल्ट से 07:40, मऊ जं 07:55/08:00 बजे, इन्दारा जं से 08:10 बजे, हलधरपुर हाल्ट से 08:19 बजे, रतनपुरा से 08:30 बजे, रजमलपुर रोड हाल्ट से 08:39 बजे, रसड़ा से 08:48 बजे, सनवरा हाल्ट से 08:58, चिल्कहर से 09:05 बजे, जिगनी खास हाल्ट से 09:13 बजे, फेफना से 09:21 बजे, सागरपाली से 09:29 बजे छुटकर 10:00 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोचों एवं 02 एसएलआर कोचों समेत कुल 10 कोच लगेंगे।
Tags: Varanasi
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments