शिक्षकों के व‍िरोध के बीच ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था स्थगित

शिक्षकों के व‍िरोध के बीच ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था स्थगित

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। अब एक कमेटी का गठन होगा, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षाविद भी होंगे। फिर इसे लागू किया जाएगा।

बता दें कि आठ जुलाई को यह व्यवस्था लागू की गई थी। तब से शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताई है।

Post Comments

Comments