होली त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी यह ट्रेन

होली त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी यह ट्रेन


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा के लिए 04050/04049 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी गोरखपुर होकर चलाई जायेगी। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। 
04050 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या त्यौहार विशेष गाड़ी 19 एवं 26 मार्च,2021 दिन शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.23 बजे, हापुड़ से 01.10 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 03.55 बजे, सीतापुर से 08.30 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, मनकापुर से 11.55 बजे, बस्ती से 12.53 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, सीवान से 17.00 बजे, छपरा से 18.30 बजे, हाजीपुर से 20.00 बजे, बरौनी से 22.25 बजे, खगड़िया से 23.10 बजे, तीसरे दिन नौगछिया से 00.05 बजे, कटिहार से 02.00 बजे, किषनगंज से 03.27 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 05.30 बजे बिन्नागुड़ी से 08.04 बजे, अलीपुर द्वार जं0 से 10.07 बजे, कोकराझार से 11.08 बजे, न्यू बोगांईगांव से 11.50 बजे तथा गोलपारा टाउन से 12.39 बजे छूटकर कामाख्या 15.30 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 04049 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 23 एवं 30 मार्च,2021 दिन मंगलवार को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से 07.12 बजे, न्यू बोगांईगांव से 08.35 बजे, कोकराझार से 09.05 बजे, अलीपुर द्वार जं0 से 10.02 बजे, बिन्नागुड़ी से 11.23 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 13.55 बजे, किषनगंज से 15.02 बजे, कटिहार से 17.30 बजे, नौगछिया से 18.19 बजे, खगड़िया से 19.14 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.27 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, बस्ती से 03.43 बजे, मनकापुर से 04.38 बजे,गोण्डा से 05.15 बजे, सीतापुर से 08.23 बजे, चन्दौसी से 13.57 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, हापुड़ से 16.50 बजे तथा गाजियाबाद से 17.43 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुंचेगी।इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा लगेज सह जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए