एक ट्रक प्रतिबंधित दवा के साथ दो गिरफ्तार, बलिया से है कनेक्शन
On



वाराणसी। एसटीएफ ने खासी की 39 हजार 900 शीशी सिरप बरामद की है, जो प्रतिबंधित है। लगभग 70 लाख कीमत की इस सिरप के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार है। इसमें एक तस्कर में बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत थम्हनपुरा निवासी लवकुश पटेल तो दूसरा बिहार राज्य के नेवादा जनपद अंतर्गत गुलनी का अरुण पाल। एसटीएफ टीम को यह सफलता शनिवार को आजमगढ़ के फूलपुर में मिली। गिरफ्तार लवकुश व अरूण के पास से दो मोबाइल और 6000 रुपये भी बरामद करते हुए पुलिस ने सिरप लदी ट्रक को कब्जे में ले लिया।
सीओ विनोद सिंह के मुताबिक, एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि अन्तरप्रान्तीय गिरोह यूपी के विभिन्न जनपदों से प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी कर रहा है। शनिवार को निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एसआई राघवेन्द्र मिश्र, सिपाही अभय विक्रम सिंह की टीम आजमगढ़ भेजी गई। वहां पता चला कि प्रतिबंधित फेन्साडिल सिरप लदा ट्रक फूलपुर क्षेत्र से पश्चिम बंगाल जाने वाला है। टीम ने DI (स्वास्थ्य विभाग) और स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर थोड़ी देर बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। सिरप को मुर्गी के दानों के बीच छिपाया गया था।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Nov 2025 20:12:00
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के तत्वावधान में रामगढ़ गंगापुर हुकुमछपरा गंगा तट...



Comments