14 जून से ट्रैक पर होगी यह दैनिक विशेष ट्रेन, देखें समय-सारिणी

14 जून से ट्रैक पर होगी यह दैनिक विशेष ट्रेन, देखें समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह से 14 जून, 2021 तथा 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 15 जून, 2021 से अगले आदेश तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से 13.30 बजे प्रस्थान कर सेवापुरी से 14.09 बजे, परसीपुर से 14.21 बजे, भदोही से 14.33 बजे, सुरियावां से 14.49 बजे, जंघई से 15.08 बजे, बादशाहपुर से 15.26 बजे, दांदूपुर से 15.49 बजे, प्रतापगढ़ से 16.13 बजे, अन्तू से 16.36 बजे, अमेठी से 16.51 बजे, गौरीगंज से 17.08 बजे, जायस से 17.26 बजे, रायबरेली से 18.03 बजे, बछरावां से 18.34 बजे, लखनऊ से 20.25 बजे, सण्डीला से 21.14 बजे, बालामऊ से 21.34 बजे, हरदोई से 22.05 बजे, अंझी शाहाबाद से 22.32 बजे, शाहजहांपुर से 23.10 बजे, तिलहर से 23.29 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.15 बजे, रामपुर से 01.10 बजे, मुरादाबाद से 02.05 बजे, अमरोहा से 02.34 बजे, गजरौला से 02.55 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 03.15 बजे, हापुड़ से 03.46 बजे, पिलखुआ से 04.03 बजे तथा गाजियाबाद से 04.54 बजे छूटकर नई दिल्ली 05.40 बजे पहुँचेगी। 

वापसी यात्रा में 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 15 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 11.35 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.17 बजे, पिलखुआ से 12.46 बजे, हापुड़ से 13.04 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 13.32 बजे, गजरौला से 14.00 बजे, अमरोहा से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, रामपुर से 15.45 बजे, बरेली से 16.46 बजे, पिताम्बरपुर से 17.10 बजे, तिलहर से 17.41 बजे, शाहजहाँपुर से 18.10 बजे, अंझी शाहाबाद से 18.39 बजे, हरदोई से 19.08 बजे, बालामऊ से 19.37 बजे, सण्डीला से 19.58 बजे, लखनऊ से 21.20 बजे, बछरावां से 22.15 बजे, रायबरेली से 23.10 बजे, जायस से 23.38 बजे, गौरीगंज से 23.58 बजे, दूसरे दिन अमेठी से 00.14 बजे, अन्तू से 00.30 बजे, प्रतापगढ़ से   01.10 बजे, दांदूपुर से 01.26 बजे, बादशाहपुर से 01.51 बजे, जंघई से 02.10 बजे, सुरियावां से 02.30 बजे, भदोही से 02.44 बजे, परसीपुर से 03.15 बजे, सेवापुरी से 03.43 बजे तथा चैखण्डी से 04.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04.50 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...