महिला रेलकर्मी श्वेता, सोनाली, ममता व इंद्रावती के हवाले रही यह ट्रेन
On
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से गोरखपुर के बीच मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन महिला रेल कर्मियों के द्वारा किया गया। इसके पूर्व छपरा जं स्टेशन पर महिला स्पेशल 05027 हटिया-गोरखपुर विशेष गाड़ी के छपरा पहुंचने पर हटिया से गाड़ी लेकर आने वाले सभी कर्मचारियों को बदलकर महिला कर्मचारियों को गाड़ी का नियंत्रण और परिचालन का दायित्व सौंपा गया। इस गाड़ी का दायित्व महिला कर्मचारियों यथा लोको पायलट का श्वेता यादव तथा सहायक लोको पायलट का श्वेता कुमारी और गार्ड का सोनाली कुमारी, चल टिकट परीक्षक का ममता कुमारी एवं रेलवे सुरक्षा बल का सब इंस्पेक्टर इंद्रावती कुमारी ने छपरा से गोरखपुर के लिए उठाया। इस अवसर पर अनीता देवी समेत स्टेशन की महिला रेलकर्मियों ने इस गाड़ी की डयूटी सम्भालने वाली सभी महिलाओं को पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई के साथ सफल एवं सुरक्षित परिचालन की शुभकामनाएं दी। तदुपरांत महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली इस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा ने छपरा जं से रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अमित गुंजन, इंस्पेक्टर/रेलवे सुरक्षा बल अनिरुद्ध राय, स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार, वाणिज्य निरीक्षक पीके श्रीवास्तव एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छपरा जं रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक गाड़ी सं 05027 मौर्या एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस गाड़ी को महिला लोको पायलट, महिला गार्ड, महिला सुरक्षा कर्मी एवं महिला टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा छपरा से गोरखपुर तक ले जाया गया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा, मऊ, मंडुवाडीह, प्रयागराज रामबाग एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र (PRS) का संचालन का कार्य भी पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा ही सम्पादित किया गया। इसके साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर महत्वपूर्ण दायित्वों के निर्वहन में प्रयुक्त महिला कर्मचारियों को भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अधिकारी क्लब समेत कई अन्य स्टेशनो पर स्काउट एण्ड गाइड सदस्यों द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। आम यात्री जनता को जागरूक करने के लिए स्टेशन पर वीडियो पैनलों एवं टेलीविजन स्क्रीनों पर महिला सशक्तिकरण के उत्प्रेरक वीडियो फुटेज का प्रर्दशन किया गया।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments