लम्बी है प्रतीक्षा सूची, इसलिए बढ़ी इन ट्रेनों की संचलन अवधि
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा इन विशेष गाड़ियों में लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अवधि विस्तार किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
इन गाड़ियों की संचलन अवधि में वृद्धि
-09005 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून, 2021 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
-09006 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 जून, 2021 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
-09011 ऊधना-दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 28 जून, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09012 दानापुर-ऊधना सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 23 एवं 30 जून, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09049 मुम्बई सेन्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 जून, 2021 को छः फेरों के लिये किया जायेगा।
-09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 23, 24, 26, 28, 30 जून एवं 01 जुलाई, 2021 को छः फेरों के लिये किया जायेगा।
-09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून, 2021 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
-09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 जून, 2021 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
-09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 जून, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 24 जून एवं 01 जुलाई, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09117 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून, 2021 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
-09118 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 28 जून, 2021 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
-09177 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचलन 23 एवं 30 जून, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09178 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 26 जून एवं 03 जुलाई 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09521 राजकोट-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 23 एवं 30 जून, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
-09522 समस्तीपुर-राजकोट विशेष गाड़ी का संचलन 26 जून एवं 03 जुलाई, 2021 को दो फेरों के लिये किया जायेगा।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments