खास खबर : रेलवे ने संशोधित की इन ट्रेनों की समय-सारिणी

खास खबर : रेलवे ने संशोधित की इन ट्रेनों की समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में नई समय-सारणी के अनुसार संशोधन किया गया है। फलस्वरूप निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन संशोधित समयानुसार किया जा रहा है। यात्री असुविधा से बचने हेतु आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-संशोधित समय-सारणी के अनुसार 02791 सिकन्दराबाद-दानापुर दैनिक विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर, 2020 से सिकन्दराबाद से 09.25 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 11.27 बजे, पेड्डापल्ली से 12.28 बजे, रामगुंडम से 12.40 बजे, मनचेरियल से 12.55 बजे, बेल्लमपल्ली से 13.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 13.40 बजे, बल्हारषाह से 15.20 बजे, चन्द्रपुर से 15.40 बजे, सेवाग्राम से 17.07 बजे, नागपुर से 18.25 बजे, कटोल से 19.15 बजे, बेतूल से 21.10 बजे, घोड़ाडोंगरी से 21.51 बजे, इटारसी से 23.45 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 03.15 बजे, कटनी से 04.35 बजे, सतना से 06.00 बजे, प्रयागराज जं0 से 10.20 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.37 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.54 बजे, भूलनपुर से 12.50 बजे, वाराणसी से 13.40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 15.00 बजे, दिलदारनगर से 15.48 बजे, बक्सर से 16.15 बजे तथा आरा से 17.00 बजे छूटकर दानापुर 18.00 बजे पहुंच रही है। 

वापसी यात्रा में 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद दैनिक विशेष गाड़ी 07 दिसम्बर, 2020 से दानापुर से 12.15 बजे प्रस्थान कर आरा से 12.47 बजे, बक्सर से 13.40 बजे, दिलदारनगर से 14.07 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 15.55 बजे, वाराणसी से 17.00 बजे, भूलनपुर से 17.14 बजे, ज्ञानपुर रोड से 17.58 बजे, प्रयागराज रामबाग से  19.28 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 20.05 बजे, सतना से 23.20 बजे, दूसरे दिन कटनी से 00.45 बजे, जबलपुर से 02.15 बजे, इटारसी से 05.50 बजे, घोड़ाडोंगरी से 06.50 बजे, बेतुल से 07.34 बजे, नागपुर से 11.05 बजे, सेवाग्राम से 12.05 बजे, चन्द्रपुर से 13.33 बजे, बल्हारशाह से 15.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 15.52 बजे, बेल्लमपल्ली से 16.21 बजे, मनचेरियल से 16.42 बजे, रामगुंडम से 16.59 बजे, पेड्डापल्ली से 17.15 बजे तथा काजीपेट से 18.25 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 21.30 बजे पहुंचेगी। वर्तमान में इस गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआर के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान के 13, वातानुकूलित तृतीय के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा पैण्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जा रहे है। 

02791 सिकन्दराबाद-दानापुर विशेष गाड़ी में 10 दिसम्बर, 2020 से सिकन्दराबाद से तथा 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी में 12 दिसम्बर,2020 से दानापुर से जनरेटर सह लगेज यान के 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, पैण्ट्रीकार के 01 तथा एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

संशोधित समय सारणी के अनुसार 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 02 दिसम्बर,2020 से सूरत से 10.10 बजे प्रस्थान कर उधना से 10.13 बजे, व्यारा से 11.01 बजे, नवापुर से 11.36 बजे, नन्दूरबार से 12.35 बजे, दोनदइचा से 13.19 बजे, सिन्दखेड़ा से 13.27 बजे, अमलनेर से 14.06 बजे, जलगांव से 15.15 बजे, भुसावल से 15.45 बजे, रावेर से 16.25 बजे, बुरहानपुर से 16.40 बजे, खण्डवा से 17.50 बजे, हरदा से 19.04 बजे, इटारसी से 20.25 बजे, पिपरिया से 21.25 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.20 बजे, कटनी से 01.55 बजे, सतना से 03.30 बजे, मानिकपुर से 04.55 बजे, शंकरगढ़ से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.40 बजे, विंध्याचल से 07.35 बजे, मिर्जापुर से 07.50 बजे, चुनार से 08.22 बजे, काशी से 10.23 बजे, वाराणसी से 10.50 बजे, जौनपुर से 11.52 बजे, शाहगंज से 13.05 बजे, आजमगढ़ से 13.57 बजे, मुहम्मदाबाद से 14.17 बजे, मऊ से 14.50 बजे, रसड़ा से 15.31 बजे, बलिया से 16.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 16.59 बजे छूटकर छपरा 18.35 बजे पहुंच रही है। 

वापसी यात्रा में 09046 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी 06 दिसम्बर,2020 से छपरा से 09.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 09.36 बजे, बलिया से 10.25 बजे, रसड़ा से 11.07 बजे, मऊ से 11.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 12.11 बजे, आजमगढ़ से 12.36 बजे, शाहगंज 14.00 बजे, जौनपुर से 14.35 बजे, वाराणसी से 16.35 बजे, काशी से 16.45 बजे, चुनार से 17.00 बजे, मिर्जापुर से 17.28 बजे, विंध्याचल से 17.42 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.05 बजे, शंकरगढ़ से 19.44 बजे, मानिकपुर से 21.15 बजे, सतना से 22.20 बजे, कटनी से 23.40 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.15 बजे, पिपरिया से 03.20 बजे, इटारसी से 05.00 बजे, हरदा से 05.54 बजे, खण्डवा से 07.52 बजे, बुरहानपुर से 08.45 बजे, रावेर से 09.05 बजे, भुसावल से 09.55 बजे, जलगांव से 10.35 बजे, अमलनेर से 11.40 बजे, सिंदखेड़ा से 12.17 बजे, दोनदइचा से 12.36 बजे, नन्दूरबार से 13.17 बजे, नवापुर से 14.04 बजे, व्यारा से 14.42 बजे तथा उधना से 15.41 बजे छूटकर सूरत 16.10 बजे पहुंच रही है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव, मचा हड़कम्प बलिया में सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव, मचा हड़कम्प
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोन्हिया छपरा गांव में गुरुवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में एक वृद्ध का...
एडूलीडर्स यूपी और कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होंगे बलिया बेसिक के चार सितारे
बार-बार घर से फरार हो रहीं दो लड़कियां, पढ़ें चर्चित प्रेम कहानी
अनुशासन में रहने के लिए कहने पर छात्र ने प्रधानाचार्य को पीटा !
छात्रा के पिता ने शिक्षिका को पीटा, वजह हैरान करने वाला
माध्यमिक विद्यालयों में होगी 40 साल की नियुक्तियों की जांच, विरोध में उतरा माशिसं
12 सितम्बर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारें, पढ़े दैनिक राशिफल