शराब दुकान के सेल्समैन की निर्मम हत्या, मचा हड़कम्प
On
गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय मुराद अली गांव के लोहाड़ी शहिद स्थित देशी शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या गुरुवार की सुबह बदमाशों ने चाकू से वार कर मौत की नींद सुला दिया। दिनदहाड़े हत्या से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा व कोतवाल राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।
बताया जा रहा है कि देशी शराब दुकान के सेल्समैन कन्हैया सिंह (26) दुकान में ही अपने एक साथी के साथ रहते थे। सुबह दोनों शौच के लिए चले गए। लौटने के बाद कन्हैया चाय की दुकान पर चाय पीने चले गए। इसी बीच दो बाइक से तीन बदमाश भी चाय दुकान पर आकर चाय पीने लगे। फिर मौका देख एक बदमाश चाकू निकालकर सेल्समैन के गर्दन को रेत दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। यह देख चाय दुकानदार डर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
क्यों हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सेल्समैन की हत्या क्यों और किस कारण से की गई ? इसका राज अभी नहीं खुल सका है। सेल्समैन बिहार के समस्तीपुर जनपद के बमौरा विद्यापति नगर का निवासी है। एक वर्ष से दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था। इस बारे में पूछे जाने पर कोतवाल राजीव सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।
Tags: गाजीपुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments