करप्शन, अनियमितता और फर्जी भुगतान में बीएसए सस्पेंड
On
गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) श्रवण कुमार गुप्त को शासन ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर करप्शन, अनियमितता और फर्जी भुगतान का आरोप है। निलंबन अवधि में इन्हें शिक्षा निदेशक (बेसिक) के लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय से सम्बद्घ किया गया है। यही नहीं, बीएसए के कृत्यों की जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ को अधिकृत किया गया है।
विशेष सचिव आरवी सिंह द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने छात्रवृति गबन, अध्यापकों के स्थानांतरण और समायोजन का कार्य विभागों के निर्देशों के विपरीत किया है। शिक्षकों के सीसीएल स्वीकृति में मनमाना कार्य करने और शिक्षा कल्प योजना को प्रभावित करने के अलावा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान सूक्ष्म जलपान पर खर्च होने वाली धनराशि में भी अनियमितता की है। इसके अलावा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान को जनपद में लागू न करने के साथ ही गैर संस्थान का कार्यक्रम संचालन करने, संविदा कर्मियों के अनुपस्थित रहने के बाद भी भुगतान तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की कम उपस्थिति के बावजूद अभिलेख में छेड़छाड़ कर फर्जी भुगतान करने का भी आरोप है।
Tags: गाजीपुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments