प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज

प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज


गाजीपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी जावेद की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी शहजादी ने अपने आशिक से कराई थी। आशिक ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर जावेद का गला घोंट दिया। इसका पर्दाफाश सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने रविवार को कोतवाली परिसर में किया। पुलिस ने पत्नी सहित उसके आशिक और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीओ सिटी ने बताया कि बड़ीबाग स्थित कांशीराम आवास कालोनी निवासी जावेद का शव कृषि विभाग के फार्म हाउस के खेत में मिला था। तभी से मामले की पुलिस छानबीन कर रही थी। रविवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जावेद की हत्या में शामिल दोनों आरोपित छावनी लाइन स्थित एक ढाबे के पास हैं और कहीं भागने के फिराक में हैं। इस पर नगर कोतवाल धनंजय मिश्रा अपने दलबल के साथ पहुंचे और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ मेंदोनों अभियुक्तों ने अपना नाम सिकंदर और रहीम निवासी बंशीबाजार बताया। 

यह भी पढ़ें : प्रेम संबंध में बाधक बन रही मां का बेटी ने किया कत्ल

कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि इस हत्याकांड में वह शामिल थे। बताया कि मृतक की पत्नी शहजादी का सिकंदर से अवैध संबंध था। जावेद और उसकी पत्नी शहजादी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसकी जानकारी शहजादी के प्रेमी सिकंदर को थी। इसके बाद पत्नी व सिकंदर ने मिलकर जावेद की हत्या करने का प्लान बनाया। 


सिकंदर ने अपने दोस्त रहीम को इसके लिए तैयार किया। 23 अप्रैल की रात सिकंदर और रहीम ने मिलकर जावेद को खूब शराब पिलायी और तौलिया से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल व तौलिया ईदगाह के पीछे फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी शहजादी को भी गिरफ्तार कर लिया और तीनों को जेल भेज दिया। पर्दाफाश करने वाली टीम में शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा, गोराबाजार चौकी प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह, खुदाईपुरा चौकी प्रभारी प्रवीण यादव, लोटन इमली चौकी प्रभारी अशोक मिश्रा आदि शामिल थे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत