प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज

प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज


गाजीपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी जावेद की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी शहजादी ने अपने आशिक से कराई थी। आशिक ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर जावेद का गला घोंट दिया। इसका पर्दाफाश सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने रविवार को कोतवाली परिसर में किया। पुलिस ने पत्नी सहित उसके आशिक और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीओ सिटी ने बताया कि बड़ीबाग स्थित कांशीराम आवास कालोनी निवासी जावेद का शव कृषि विभाग के फार्म हाउस के खेत में मिला था। तभी से मामले की पुलिस छानबीन कर रही थी। रविवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जावेद की हत्या में शामिल दोनों आरोपित छावनी लाइन स्थित एक ढाबे के पास हैं और कहीं भागने के फिराक में हैं। इस पर नगर कोतवाल धनंजय मिश्रा अपने दलबल के साथ पहुंचे और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ मेंदोनों अभियुक्तों ने अपना नाम सिकंदर और रहीम निवासी बंशीबाजार बताया। 

यह भी पढ़ें : प्रेम संबंध में बाधक बन रही मां का बेटी ने किया कत्ल

कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि इस हत्याकांड में वह शामिल थे। बताया कि मृतक की पत्नी शहजादी का सिकंदर से अवैध संबंध था। जावेद और उसकी पत्नी शहजादी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसकी जानकारी शहजादी के प्रेमी सिकंदर को थी। इसके बाद पत्नी व सिकंदर ने मिलकर जावेद की हत्या करने का प्लान बनाया। 


सिकंदर ने अपने दोस्त रहीम को इसके लिए तैयार किया। 23 अप्रैल की रात सिकंदर और रहीम ने मिलकर जावेद को खूब शराब पिलायी और तौलिया से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल व तौलिया ईदगाह के पीछे फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी शहजादी को भी गिरफ्तार कर लिया और तीनों को जेल भेज दिया। पर्दाफाश करने वाली टीम में शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा, गोराबाजार चौकी प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह, खुदाईपुरा चौकी प्रभारी प्रवीण यादव, लोटन इमली चौकी प्रभारी अशोक मिश्रा आदि शामिल थे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : नहीं रहे पं. सुरेन्द्र नाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धु को पितृशोक बलिया : नहीं रहे पं. सुरेन्द्र नाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धु को पितृशोक
बलिया : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु' के पिता पं. सुरेन्द्र नाथ तिवारी का निधन...
लोकसभा चुनाव-2024 : नामांकन को लेकर बलिया एसपी ने जारी किये दिशा निर्देश
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र का नामांकन आज से, प्रशासन ने किया रुट डायवर्जन, जानिएं यातायात व्यवस्था
7 मई 2024 : क्या कहते है आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल
ISCE Result 2024 : 10वीं में शिक्षिका पुत्र तेजस तनय बना बलिया टॉपर, पिता है CDO के स्टेनो
बलिया : छात्र की 'चोटी' काटने पर प्रधानाध्यापक समेत दो पर मुकदमा