बलिया में बिरयानी की दुकान पर चाकूबाजी, युवक रेफर
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार स्थित पंचायत भवन के पास संचालित बिरयानी की दुकान पर रविवार की देर रात बिरयानी खाने के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। दोनों युवक अलग-अलग सम्प्रदाय के थे, इसलिए बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी।इसकी सूचना मिलते ही हमराहियों संग पहुंचे एसएचओ धर्मवीर सिंह ने हमलावर युवक समेत तीन को हिरासत में ले लिया और लोगों को समझाबुझाकर मामला शान्त किया।
बता दे कि रानीगंज बाजार निवासी रबी गुप्ता (30) पुत्र विजय गुप्ता बिरियानी खाने के लिए उक्त दुकान पर गए थे। आरोप है कि पीछे से अनवर (27) पुत्र मुहम्मद टूना बिरियानी खाने के लिए पहुंच गया। उसके साथ तीन-चार युवक और थे। किसी बात को लेकर रबी और अनवर में कहासुनी के बाद दोनों में हाथापाई होने लगी।
आरोप है कि इसी में अनवर ने रबी गुप्ता पर चाकू से वार कर दिया। चाकू रबी के कलाई पर लगी, यह देख वहां भीड़ एकत्र हो गयी। दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद बवाल की स्थिति देख किसी ने एसएचओ बैरिया को सूचना दे दी। एसएचओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हमलावर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया।
वहीं, रबी गुप्ता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सोनबरसा भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में धारा 307, 323, 504, 506 के तहत अनवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे चालान न्यायालय किया गया। वहीं अन्य हिरासत में लिए गए तीन लोगों को शांतिभंग में चालान किया गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments