बलिया में प्यार की जीत : नाकाम हुई बंदिशें, थाने में एक दूजे का हुआ प्रेमी जोड़ा
बांसडीह, बलिया : प्यार करने वाले एक साथ रहने की जिद पर अड़े तो परिजनों की कोशिशें भी नाकाम हो गईं। आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया। वहीं, पुलिस के सामने प्रेमी-युगल ने साथ रहने की बात कही तो पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों की शादी करा दी गई।
न मंडप, न बैंडबाजा और न ही बरात... थाने में सिर्फ पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में धर्मेंद्र और सीमा ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। बताया गया कि दोनों एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं, उनकी जिद के आगे किसी एक न चली। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
एक गांव की युवती का प्रेम प्रपंच पास के ही एक गांव निवासी युवक के साथ प्रेम हो गया। प्रेम प्रसंग की जानकारी जब परिजनों को हुई तो बंदिशे लगा दी गई। इधर कई दिनों के बंदिशों के बाद शनिवार की शाम प्रेमी प्रेमिका के गांव पहुंच गया, जहां प्रेमिका भी प्रेमी से शादी के लिए अड़ गई। इसी बीच किसी ने डायल 100 पर सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने लाई, जहां दोनो परिवारों के आपसी समझौते से प्रेमी युगल कोतवाली परिसर में बने शिवमन्दिर में ईश्वर को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंध गए।
विजय कुमार गुप्ता
Comments