बलिया : कांस्टेबल को मऊ के लिए विदा करते वक्त भीगी साथियों की आंखें
Ballia News : क्षेत्राधिकारी कार्यालय सदर बलिया में सेवा दे रहे हेड कांस्टेबल सत्यवान नागर का ट्रांसफर मऊ के लिए हो गया है। करीब 10 वर्ष बलिया में सेवा दे चुके कांस्टेबल सत्यवान नागर को साथी जवानों ने ससम्मान विदा किया।
थाना सहतवार, क्षेत्राधिकारी बांसडीह सहित अन्य जगहों पर सेवा देने वाले कांस्टेबल सत्यवान नागर को विदा करते वक्त सभी की आंखें नम हो गई। नागर ने कहा कि मैं बलिया के यादों एवं अपने साथ रहे विभाग के लोगों को हमेशा याद रखूंगा। इस मौके पर उप निरीक्षक राजू राय, उप निरीक्षक शैलेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव, हेड कांस्टेबल कैलाश यादव, हेड कांस्टेबल अजय विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य, हेड कांस्टेबल चंदन यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल रवि शंकर यादव एवं महिला कांस्टेबल सुधा द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments