बलिया : विधायक के हाथों टैबलेट पाकर मुस्कुराये बेरूआरबारी ब्लाक के शिक्षक
Ballia News : ब्लॉक संसाधन केंद्र बेरूआरबारी पर लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत चयनित परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों के प्रयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा टैबलेट वितरण कार्यक्रम किया गया। ब्लॉक को विभाग द्वारा 123 टैबलेट प्राप्त हुआ था, जिसे बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती केतकी सिंह व विशिष्ट अतिथि सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद दुबे ने सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ सहायक अध्यापकों में वितरित किया।
विधायक केतकी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा टेबलेट वितरण इस बात का प्रतीक है कि डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में विद्यालयों पर बेहतरीन काम किया जा रहे हैं। श्री दुबे ने कहा कि टैबलेट ऑनलाइन कार्यक्रम संचालित करने के लिए एक बेहतरीन संसाधन है। कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद हो गये थे, उस स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को काफी दिक्कत हो रही थी।
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने टैबलेट से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देने के साथ ही अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। कहा कि टैबलेट से विभाग में आमूल-चूल परिवर्तन दिखेगा। एआरपी सोहेल अहमद, अंगद वर्मा, बृजेश प्रसाद, संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, ओंकार सिंह चंद्रकांत पाठक, उमेश कुमार सिंह, विनय पांडे, जय सिंह, चंदेश्वर पांडे, ज्ञान प्रकाश, विश्वजीत सिंह, राहुल प्रवीण, अनू सिंह, किरण भारती, अंजना सिंह, पुष्पा, उर्मिला देवंती उपस्थित रहे। संचालन कमलेश कुमार मिश्रा ने किया।
उमेश कुमार सिंह
Comments