बलिया में आकर्षण का केन्द्र बना रामनगर का पूजा पंडाल

बलिया में आकर्षण का केन्द्र बना रामनगर का पूजा पंडाल

दलनछपरा, बलिया : नवयुवक दुर्गा पूजा समिति रामनगर द्वारा स्थापित पूजा पंडाल क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।इस पंडाल को बनाने के लिए गांव के युवाओं की टीम विगत दो माह से रात-दिन मेहनत कर लगभग 5 लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण किया है।

Dalan Chhapra Me Durga Puja

इलाके में भव्य व आकर्षक पंडाल के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। इस विशाल पंडाल व प्रतिमा को देखने के लिए दूर दराज से भी लोग पहुंच रहे है। पंडाल निर्माण के साथ-साथ पूजा की भव्यता के लिए कमेटी के अथक मेहनत को लोग सलाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान : बलिया में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तैयारी में जुटा

पूजा कमेटी में भाजपा नेता बबन सिंह रघुवंशी, प्रभंजन प्रताप सिंह, उपेंद्र यादव, मिंकू सिंह, सुमंत वर्मा, युधिस्ठिर यादव, तपन शर्मा, शैलेष यादव, छोटकन उपाध्याय, कुंदन सिंह, श्रवण मौर्य, मनीष यादव, आयुष द्विवेदी सहित डेढ़ दर्जन युवाओं शामिल है। 

यह भी पढ़े बलिया में दो रुपये के लिए मनबढ़ युवकों ने होटल संचालक पर चला दी गोली, Video वायरल

Post Comments

Comments

Latest News