बलिया में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जारी, शिक्षकों ने तीसरे दिन भी बांधी काली पट्टी

बलिया में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जारी, शिक्षकों ने तीसरे दिन भी बांधी काली पट्टी

Ballia News : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान के क्रम में शिक्षकों ने बुधवार को तीसरे दिन भी डिजिटलाइजेशन का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के शिक्षकों ने शिक्षण कार्य के उपरांत ब्लॉक संसाधन केंद्र मनियर पर पहुंचकर "काला कानून वापस लो" के नारे के साथ विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात एक सभा कर निर्णायक संघर्ष में अपनी चट्टानी एकता का संकल्प लिया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों पर विश्वास करके ही नवसृजन का निर्माण किया जा सकता है। कोई भी शिक्षक विद्यालय विलंब से नहीं पहुंचना चाहता है, लेकिन किसी आकस्मिक कारण व व्यक्तिगत या पारिवारिक जनों के स्वास्थ्य कारणों से यदा-कदा विलंब स्वाभाविक है। मनुष्य उत्पन्न परिस्थितियों के अधीन है और मानव को यंत्रवत संचालित नहीं किया जा सकता है इस काले कानून का विरोध वापसी तक जारी रहेगा।

ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह व मंत्री अजीत कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि परिषदीय विद्यालय दूरस्थ इलाकों में अवस्थित होते हैं, जहां आवासीय सुविधा सहित परिवहन की सुविधा का अभाव होता है। इन जटिलताओं के बाद भी शिक्षक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के लिए कटिबंध है, लेकिन अव्यावहारिक विभागीय फरमानों से अनावश्यक तनाव जन्म लेता है। मानसिक रूप से उलझा अध्यापक जल्दबाज़ी में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कहा कि इस अव्यावहारिक आदेश के निरस्त होने तक निर्णायक विरोध जारी रहेगा।

यह भी पढ़े दिनदहाड़े प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बांसडीह ब्लॉक के मंत्री सुरेश वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि "डिजिटल अटेंडेंस" का विकल्प बिना व्यवहारिक समस्याओं के पुख्ता समाधान के संभव नहीं है।शासन व सरकार  शिक्षकों की जायज मांग को पूरा करे हठधर्मिता किसी समस्या का समाधान नही है। वातानुकूलित कार्यालयों में बैठे हुकुमरानों को भौगोलिक परिस्थिति का ज्ञान नहीं है। 

यह भी पढ़े NEET PG में सफलता पाकर शिक्षक पुत्र दिव्यानंद ने बढ़ाया बलिया का मान

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अव्यावहारिक आदेशों ने शिक्षक का जीवन दुरूह बना दिया है। मोबाइल फोन के ऐप में व्यस्त रखकर शिक्षक को मूल उद्देश्य शिक्षण कार्य से दूर कर दिया गया है। शिक्षक संगठित होकर प्रतिकार करेंगे तथा चरणवद्ध निर्णायक संघर्ष कर इस "काला कानून" के वापस होने तक विरोध जारी रहेगा।विरोध प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मंत्री अजीत कुमार यादव, प्रवीण कुमार दुबे, यूनुस अहमद, प्रेम गुप्ता, सुनील तिवारी, विवेकानंद तिवारी, अरविंद सिंह, विनोद कुमार तिवारी, प्रफुल चंद वर्मा, अब्दुल सलाम, अनुज कुमार सतेंद्र यादव,विदेशीलाल यादव, वासिम, मनोज कुमार, संजय पासवान, अशरफ अंसारी, नितेश कुमार यादव, सतीश वर्मा, रमाकांत निहाल, राघवेंद्र यादव, छोटेलाल, श्यामसुन्दर वर्मा, बृजेश यादव, मृत्युंजय तिवारी, विनोद तिवारी, संजय कुमार यादव, सुधिरेंद्र यादव विदेशी लाल आदि रहे। 

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत