प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया : आ गया तीन ब्लाकों का चुनाव परिणाम, जश्न का माहौल
Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की तीन क्षेत्रीय इकाईयों का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इसमें रेवती ब्लाक के शिक्षकों ने सुनील सिंह को अपना अगुआ (अध्यक्ष) व राधेश्याम पांडेय को निर्विरोध मंत्री चुन लिया।
दुबहर ब्लाक में निवर्तमान अध्यक्ष अजीत पांडेय की बादशाहत बरकार रही। उनके सामने किसी ने नामांकन नहीं किया, नतीजतन अध्यक्ष पद पर अजीत पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं, मंत्री पद पर हुए चुनाव में समरजीत बहादुर सिंह निर्वाचित हुए। सीयर ब्लाक में अशोक यादव चुनाव लड़कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि मंत्री अवधेश कुमार निर्विरोध घोषित किये गये।
तीन ब्लाकों के चुनाव परिणाम पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने जनपदीय संगठन की ओर से सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ ही शिक्षक साथियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Comments