बलिया : सोमवार को खुलेगी ये दुकानें, देख लें DM का आदेश
On



बलिया। साप्ताहिक बन्दी रविवार के दिन जिन दुकानों के खुलने का समय था, उनको अब रविवार की जगह सोमवार का समय दे दिया गया है। अब ऐसी दुकानें पहले से तय रोस्टर के दो दिन के अलावा सोमवार को भी खुल सकेंगी। जिलाधिकारी एसपी शाही ने रविवार की शाम आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया, दिन के हिसाब से दुकानों के खुलने का रोस्टर निर्धारित था, जिसके अनुसार बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन, हार्डवेयर स्टोर, मार्बल टाइल्स, प्लाईवुड, शटरिंग, बांस बल्ली, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, मोबाइल, चश्मा, घड़ी, ऑटोमोबाइल, साइकिल, टायर ट्यूब और इनसे संबंधित सभी रिपेयरिंग की दुकान, जनरल स्टोर, ड्राई क्लीनर, प्रेस की दुकान खोले जाने का दिन रविवार, बुधवार व शुक्रवार था। चूँकि, रविवार को साप्ताहिक बन्दी घोषित कर दी गई, ऐसे में इन दुकानों के पास तीन दिन की जगह दो दिन ही बच गया। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर रविवार को जगह सोमवार को खोलने की अनुमति दी है। अब ये दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Jan 2026 22:33:28
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। पानीपत (हरियाणा) में 12 से 16...



Comments