बलिया : मंगलकारी रही मंगलवार की कोरोना हेल्थ बुलेटिन, देखें डिटेल
On



बलिया। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना बुलेटिन जारी की है, उसमें 32 संक्रमित केस अंकित है। यहां यह स्पष्ट कर दें कि यह केस सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट वाला है। इस तरह जिले में 205+16 केस अब तक संक्रमित मिले है, जिसमें 16 गैर जनपदों में है। बुलेटिन के मुताबिक सात लोग मंगलवार को स्वस्थ्य होकर घर चले गये। इस तरह अब तक स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 111 हो गई है। यानि जनपद में फिलहाल 94 केस एक्टिव है। वही, मंगलवार को 202 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1767 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 22:39:20
बलिया : हल्दी क्षेत्र के नीरुपुर ढाले के पास शुक्रवार शाम 11 वर्षीय दिव्यांशु गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता की डूबने...



Comments