बलिया : नये हॉटस्पाट गांव में पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य टीम
On
हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी की नई बस्ती बहादुपुर में रविवार को एक 21 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के अधीक्षक डा. मोकर्रम अहमद अपनी टीम के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक 10 मई को नोएडा से अपने रिस्तेदारों के साथ रिजर्व गाड़ी से गांव आया था। उसी समय से उसे बुखार था। नजदीक के चिकित्सक से टाइफाइड का इलाज करा रहा था। बलिया स्थित एक पैथोलॉजी से ब्लड चेक कराया था। संदेह होने पर 26 मई को उसका सैंपल लिया गया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. मोकर्रम अहमद, डा.प्रवीण कुमार यादव, बीपीएम राकेश सिंह के साथ ही हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राघवराम यादव अपने हमराहियों को लेकर बहादुपुर पहुंचे थे। ग्राम प्रधान ने काफी सहयोग किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित व्यक्ति को लेकर बसंतपुर स्थित क्वारंटीन सेंटर पहुंचाया।डा.मोकर्रम ने बताया कि आज से पूरे गांव को हॉटस्पाट घोषित किया गया है। जितने लोग उसके संपर्क में आये है, उनका सैंपल लिया जायेगा।
आतीश उपाध्याय
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
12 Dec 2024 20:25:03
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
Comments