बलिया : डीजल-पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
On
बांसडीह, बलिया। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि कर मोदी सरकार ने आमजन को धोखा दिया है। पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को तत्काल कम करने की मांग को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बांसडीह तहसील परिसर में कांग्रेसियों ने धरना दिया। साथ ही उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यन्त मौर्य के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा एवं परेशानियां दी है। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। मोदी सरकार भारत के नागरिकों से पेट्रोल डीजल के माध्यम से जबरन वसूली की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में रिटायर्ड कमिश्नर विद्याशंकर पांडे, हरिकेन्द्र सिंह, मुखिया पाण्डेय, मदन यादव, प्रमोद यादव, अभिजीत तिवारी, अनुभव तिवारी गोलू, अनिल यादव, जनार्दन वर्मा, धर्मात्मा सिंह, अभिजीत सिंह, सर्वनाथ सिंह, अभिषेक पाठक, आशीष कुमार, अनूप चौरसिया, आकाश सिंह, मोनू सिंह, निखिल कुमार, मंटू सिंह, प्रेम शंकर, गोपाल तिवारी, जयप्रकाश चौहान, चंदन चौरसिया, अक्षय लाल, पिंटू सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अश्वशक्ति गांधी राकेश सिंह, रोशन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
विजय गुप्ता
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments