बलिया : मां का अंतिम दर्शन भी नहीं कर सका बेटा, पड़ोसियों ने...
On



सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी एक मां के अंतिम दर्शन भी उनके बेटे लॉक डाउन की वजह से नहीं कर पाये। अंतिम संस्कार को लेकर बढ़ी उलझनों के बीच मृतका के बेटे की सहमति से पड़ोसियों ने जल प्रवाह किया।
लिलकर गांव निवासी राबड़ी देवी के पुत्र मंजेश कही बाहर रहता है, जबकि 15 वर्षीय पुत्री मीना मां के साथ ही रहती थी। इधर, राबड़ी कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। गुरुवार को उनका निधन हो गया। परिवार में आर्थिक परेशानी तो है ही, कोई पुरुष सदस्य घर पर न होने की वजह से अंतिम संस्कार को लेकर पड़ोसी उलझन में पड़ गये। ऐसी विकट स्थिति में लोगों ने पुत्र से बात कर पड़ोसी धर्म का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को महिला का अंतिम संस्कार किया। मां के निधन के बाद पुत्री मीना का रो- रो कर बुरा हाल है। उसे इंतजार है, भाई के आने की।
रमेश जायसवाल
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Oct 2025 22:34:03
Chhath Puja In Ballia : लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन सोमवार को पूरी भृगुनगरी आस्था और...



Comments