गजब का Energetic का बलिया का यह विद्यार्थी, जानें इनकी सोच

गजब का Energetic का बलिया का यह विद्यार्थी, जानें इनकी सोच


दुबहड़, बलिया। मुसीबत आने पर समाज में एक दूसरे का सहयोग एवं नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं हो सकता है। इसे आधार मानकर मंगल पांडेय विचार मंच के प्रवक्ता एवं सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी एक अप्रैल से ही लॉक डाउन से परेशान गरीब जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचकर खाद्य सामग्री, मास्क एवं आर्थिक मदद कर रहे हैं। क्षेत्र के घोड़हरा, उग्रसेनपुर, अड़रा, नगवा आदि गांवों के सैकड़ों अति गरीब लोगों के घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, आलू, मास्क आदि का वितरण करते हैं। 

मित्रों एवं रिश्तेदारों आदि से यह कहा भी है कि यदि लॉक डाउन से परेशान कोई अति गरीब जरूरतमंद दिखाई पड़े तो मुझे सूचित करें। यथासंभव मैं उनकी मदद करूंगा। श्री विद्यार्थी ने कहा कि मनुष्य वही है, जो मुसीबत के समय एक दूसरे के काम आए। कहा कि बागी बलिया के लोगों ने सदैव त्याग, तपस्या, धैर्य एवं साहस का परिचय दिया है। आज हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में इसी जज्बे की जरूरत है। 

इस महामारी को समूल नष्ट करने के लिए प्रत्येक देशवासी को अपने दैनिक जीवन शैली में बदलाव करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बाहर निकलने पर मास्क लगाना एवं साबुन तथा सैनिटाइजर से हमेशा हाथ धोते रहना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिस दिलेरी के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिस कर्मी आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह दुश्मन देश से युद्ध करने जैसा ही है। ऐसे कर्मयोगी योद्धाओं को प्रत्येक देशवासियों को बार-बार स्वागत, अभिनंदन एवं सलाम कर उनका हौंसला अफजाई करते रहना चाहिए।

Post Comments

Comments

Latest News

रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
UP News : कहते हैं ना कि एक न एक दिन झूठ पकड़ा जरूर जाता है... यहां भी कुछ ऐसा...
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी