बलिया के इस मंदिर में चोरी, भक्त आक्रोशित

बलिया के इस मंदिर में चोरी, भक्त आक्रोशित


बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मठ जोगिंदर गिरी चौरास्ता पर प्राचीन शिव मंदिर से चोरों ने घंटा व समानों पर हाथ साफ कर दिया। इसका पता तब चला, जब स्थानीय ग्रामीण सुबह श्रावणी पूजन के लिये मंदिर पहुंचे। मंदिर का दरवाजा खुला देख श्रद्धालु अंदर गये तो घंटा, मंदिर साफ करने के लिए रखी बाल्टी-लोटा इत्यादि सामान सब कुछ गायब था। मंदिर में हुई चोरी को लेकर गांव में आक्रोश है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments